शिवसागर (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिला शहर के बीजी रोड इलाके में एक व्यापारी द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला आज सुबह प्रकाश में आया। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी।
व्यापारी रोहित गुप्ता नामक व्यक्ति ने दुकान के अंदर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी वाले स्थान से रोहित द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। हालांकि, सुसाइड नोट को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया। उसमें क्या लिखा हुआ है, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही पुलिस और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश