-36घंटों के दौरान पुलिस की अपराधियों के साथ पांच मुठभेड़
गाजियाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पिछले 36घंटों पर नजर मारे तो दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ रही है। इस दौरान अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच अपराधियों को पुलिस की गोली लगी है। खासबात यह भी है कि अपराधियों की बारिश के कारण मोटरसाइकिल या स्कूटी फिसली है और उसने पुलिस पार्टी पर फायर किया है। जिसके बाद पुलिस की करवाई में सभी घायल अपराधियों के पैरों में गोली लगी है। तीन अपराधी शुक्रवार की रात व शनिवार को दिन में पकड़े गए थे, जबकि शनिवार की रात में टीन अपराधी पकड़े गए हैं। जिनमें दो विजयनगर और दो शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ने का दावा किया है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने रविवार की सुबह बताया कि थाना विजयनगर पुलिस को बिजलीघर चौराहे पर चेंकिग के दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये तो पुलिस ने चेंकिग के लिए रुकने के लिए कहा। इस पर वे डीपीएस स्कूल की तरफ भागने लगे। संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पीछा और दूसरी तरफ सिद्धार्थ बिहार पर चेंकिग कर पुलिस टीम को भी उनको घेरने के लिए कहा गया । दोनो तरफ से घिरता हुए देख बाइक को सर्विस लेन की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो कीचड़ के रास्ते में इनकी बाइक जल्दबाजी में फिसल गई । पुलिस ने एकबार फिर उन्हें रुकने के लिए कहा तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया । पुलिस की जवाबी फायरिंग में फायर कर रहे व्यक्ति के पैर में गोली लगी एवं दूसरे व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया ।पूछताछ में बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अंशु एवं पीछे बैठे व्यक्ति का नाम हर्ष बताया ।
त्रिपाठी ने बताया कि 28दिसंबर को थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से मोबाइल स्नैंचिग एवं एक महिला से पर्स छीनने की घटना हुई थी जिसे इन्हीं अपराधियों ने अंजाम दिया था। उनके कब्जे से 03 मोबाइल, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस सेक्टर 03 राजेन्द्र नगर जीडीए मार्केट में वजीराबाद रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। तभी स्कूटी सवार दो व्यक्ति डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आते दिखाई दिये जिनको चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके और अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर तेजी से वजीराबाद रोड की तरफ भागने लगे शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशो के द्वारा स्कूटी को तेजी से भगाने व बारिश होने के कारण स्कूटी वजीराबाद रोड कट से पहले गीली मिट्टी होने के कारण फिसल कर गिर गई । पुलिस को पीछे आते देख भाग रहे बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया ।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी पर फायर कर रहे बदमाशो मे से एक बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से भाग गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को पीछे भेजा गया । घायल बदमाश का नाम मंसूर खान उर्फ राजू पुत्र मंजूर निवासी जी 380 शहीदनगर थाना साहिबाबाद। है। कुछ देर में ही दूसरे बदमाश वाजिद उर्फ दानिश पुत्र शमी आलम निवासी राजीव कॉलोनी डीएलएफ थाना शालीमार गार्डन गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस, 01खोखा कारतूस व चोरी की 01 स्कूटी बरामद हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली