Sports

ईस्ट बंगाल एफसी को ड्रा पर रोककर हैदराबाद एफसी ने तोड़ा हार का सिलसिला

आईएसएल

हैदराबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में हैदराबाद एफसी ने पांच मैचों से चला आ रहा लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया, जब मेजबान टीम ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। ईस्ट बंगाल के लिए गोल मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने 64वें मिनट में किया जबकि हैदराबाद की तरफ से लेफ्ट-बैक मनोज मोहम्मद ने 90वें मिनट में बराबरी का गोल किया। बिसाऊ-गिनी के स्ट्राइकर एडमिल्सन कोरेया को बराबरी के गोल में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच का पहला गोल 64वें मिनट में आया, जब मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। टीम के कप्तान व ब्राजीली स्ट्राइकर क्लीटन सिल्वा ने बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर करारा शॉट लगाया, जिस पर गेंद क्रॉस बार से टकराई और रिबाउंड पर छह गज के खतरनाक इलाके मौजूद जीक्सन ने हैडर से गेंद को गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर अर्शदीप सिंह और राइट-बैक अब्दुल रबीह के बचाव के प्रयास बेकार गए।

90वें मिनट में लेफ्ट-बैक मनोज मोहम्मद ने गोल करके हैदराबाद एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। बिसाऊ-गिनी के स्ट्राइकर एडमिल्सन कोरेया ने बॉक्स के बाहर से थ्रू-पास डाला, जहां पीछे से दौड़ कर बॉक्स के अंदर आए मनोज ने बाएं पैर से करारा शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर प्रभसुखन गिल को बचाव का कोई मौका नहीं मिला।

एक ओर, हार के लम्बे सिलिसले को तोड़ने के बाद हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील चेम्बकथ थोड़े रिलेक्स दिखे लेकिन अब भी हैदराबाद को लंबा सफर तय करना है। वैसे हैदराबाद एफसी 13 मैचों में दो जीत, दो ड्रा और नौ हार से आठ अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।

वहीं, शुरुआत बढ़त को गंवाकर ड्रा खेलने वाले ईस्ट बंगाल एफसी के हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन टीम के प्रदर्शन से निराश दिखे। उन्होंने बाद में कहा कि बढ़त को बरकरार न रख पाना ही हमारी हार का कारण है। वैसे ईस्ट बंगाल एफसी 13 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर कायम है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top