प्रयागराज, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट कर्मचारी टीम ने जयपुर में खेली जा रही अखिल भारतीय टी-20 प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय कर्मचारी-अधिकारी संघ के खेल सचिव जुनैद अहमद से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनबी क्रिकेट अकादमी वीआईटी जगतपुरा जयपुर मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली हाईकोर्ट कर्मचारी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन (विनय यादव 43, दिनेश मनचंदा 26, शांभवी पांडेय 2/18, फ़राज़, सुशील कुमार सिंह एवं नोमान अहमद एक-एक विकेट) बनाए।
जवाब में इलाहाबाद हाईकोर्ट कर्मचारी टीम ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 121 रन (सागर 38 नाबाद, जुनैद 37 नाबाद, सुशील कुमार सिंह 25, आनंद सिंह 16, नितिन शर्मा व विनय यादव एक-एक विकेट) बना लिए। इस जीत के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट कर्मचारी टीम ने अंतिम चार में जगह बना ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र