HEADLINES

गांधी परिवार पर नड्डा के बयान से कांग्रेस आगबबूला, कहा- भाजपा ने सारी हदें पार कर दी

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गांधी परिवार पर पू्र्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान अपमानित करने और अब उनके दुखद निधन के बाद मनमोहन सिंह के नाम पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाए जाने से कांग्रेस बुरी तरह से तिलमिला गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नड्डा ने सारी हदें पार कर दीं।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, नड्डा और भाजपा ने शालीनता की सभी सीमाएं लांघ दी हैं और वास्तव में हमें पिछले दो दिनों में भाजपा के घोर पाखंड और घटिया राजनीतिक चालों को उजागर करने के लिए मजबूर किया है। डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार में घटिया व्यवस्था और सरकार का आचरण बेहद अपमानजनक था और इससे यह स्पष्ट हो गया कि सरकार अपने तुच्छ राजनीतिक कारणों से उनके कद को कम करने पर तुली हुई थी।

वेणुगोपाल ने आगे कहा, सभी ने देखा कि किस तरह से उनके (डॉ मनमोहन सिंह के) परिवार का अपमान किया गया और डॉ सिंह के कद के अनुरूप समग्र गरिमा और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अभाव था। डॉ मनमोहन सिंह का यह घोर अपमान अस्वीकार्य है और भारत डॉ सिंह के अंतिम संस्कार पर राजनीति करने के लिए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।

इससे पहले, नड्डा ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस की इस घटिया सोच की जितनी भी निंदा की जाए, वो कम है। कांग्रेस ने जीते जी डॉ मनमोहन सिंह को कभी वो सम्मान नहीं दिया, जिसके वो हकदार थे। नड्डा ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए किस तरह सोनिया गांधी सुपर प्रधानमंत्री थीं और किस तरह राहुल गांधी ने अध्यादेश की प्रति फाड़कर उनको अपमानित किया था। इन्होंने प्रधानमंत्री पद को किस तरह धूमिल किया, इसकी कोई और मिसाल नहीं मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top