Madhya Pradesh

ग्वालियर: शहर में बारिश-ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड

-तीन दिन हल्के से मध्यम कोहरा पडऩे की संभावना

ग्वालियर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर सहित संभाग के अन्य जिलों में जहां बारिश हुई, वहीं चुनिंदा स्थानों पर ओलों की बौछार भी गिरी। इसके साथ ही हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी हो गया है। इसके चलते शनिवार को ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन दिन सुबह हल्के से मध्यम कोहरा पड़ सकता है। इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में 1.9, भितरवार में 10.2, शिवपुरी में 12, कोलारस में 17, करैरा में 25, बदरवास में 24, पोहरी में 14, नरवर में 11, श्योपुर में 28, भिण्ड में 22, लहार में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान भिण्ड, मुरैना, श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलों की बौछार भी गिरी। शनिवार को सुबह बादलों के साथ कोहरा भी छाया रहा। दोपहर होते-होते कोहरा तो छंट गया लेकिन घने बादल पूर्वत: डटे रहे। ऐसे में आज सूरज को चमकने का ज्यादा मौका नहीं मिला। साथ ही दोपहर बाद उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं भी चलती रहीं। जिससे आज तीव्र ठंड का प्रकोप रहा।

पांच डिग्री लुढ़का दिन का पारा: स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 22.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 16.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा जो सामान्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ एवं हरियाणा में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है जबकि उत्तर भारत के वायु मंडल में जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से शनिवार की रात्रि में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। अगले दो से तीन दिन सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में फिलहाल तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। आगामी तीन जनवरी को हिमालय में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जो पूरे हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top