Jharkhand

व्यवसायी को गोली मारकर  लुटेरों ने छिनतई  को दिया अंजाम

इलाजरत व्यवसायी

दुमका, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मसलिया थाना क्षेत्र मोहुलबोना डंगाल में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक ज्वेलरी व्यवसायी को गोली मार कर जेवरात छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।

इस संबंध में मसलिया थाना के एसआई उमेश कुमार सिंकू ने बताया कि थाना क्षेत्र पहरुडीह गांव निवासी व्यवसायी संजय राणा का आश्रम मोड़ में सोना चांदी दुकान है। रोजाना की तरह शनिवार शाम को अपना दुकान को बंद कर अपना बाइक से घर जा रहा था। इसी क्रम में मोहुलबोना डंगाल के पास खाली जगह देखकर अपराधियों ने संजय राणा के साथ छिनतई करने लगे। संजय राणा के विरोध करने पर पिस्तौल निकालकर संजय राणा पर गोली चला दिया। इससे संजय राणा को कमर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी संजय राणा के पास मौजूद सोना एवं चांदी की आभूषण सहित रुपया छीन कर दलाही की ओर भाग गये।

संजय राणा के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही संजय राणा के इलाज के लिए फूलों-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा फ़र्द बयान लेने में जुटे है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार करीब ढाई लाख के जेवरात को प्रतिदिन घर ले जाया करता था। करीब तीन किलोग्राम चांदी, सोना व 15 हजार नगदी लूट ले गए। घटना के बाद दुमका पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए चारो तरफ नाकाबंदी कर गिरफ्तारी मे जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top