हमीरपुर, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शनिवार को नेशनल हाईवे 34 पर कुंडौरा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की सदर अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे युवक को कानपुर रेफर किया गया।
शनिवार को ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी अशोक कुमार (24) पुत्र रामबहादुर एवं धर्मेंद्र कुमार (22) पुत्र देवी प्रसाद बाइक से कस्बे से लौटकर पौथिया जा रहे थे। कुंडौरा गांव के सभी हाईवे में तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर 112 की टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई। अशोक कुमार को गम्भीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी में खड़ा कराया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा