RAJASTHAN

अलवर कलक्टर ने शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था किया निरीक्षण, जनता से लिया फीडबैक

Alwar
Alwar
अलवर। कलेक्टर ने शहर का किया निरीक्षण.

अलवर , 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अलवर कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शनिवार प्रात: शहर का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शहर की प्राचीन बावडिय़ों के जीर्णाेद्धार कराने, प्रमुख स्थानों पर अच्छे सार्वजनिक शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नए साल में नई थीम पर शहर को साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य दिया।

कलक्टर ने शहर में सैनी धर्मशाला के पीछे सेठ की बावड़ी, करौली कुंड, गायत्री मंदिर रोड, कबीर कॉलोनी वार्ड नंबर-19 एवं कंपनी के सामने का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था फीडबैक लिया। उन्होंने सेठ की बावड़ी सैनी धर्मशाला के पीछे बावड़ी का निरीक्षण कर नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि बावड़ी की साफ-सफाई व मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यहां बोर्ड लगवाना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने मोहल्ले वासियों से साफ-सफाई में श्रमदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि बावडियां हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं जिन्हें साफ-सुथरा व संरक्षित रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा क्लीन अलवर की दिशा में कार्य करते हुए एवं अलवर शहर की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने के लिए साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इस कार्य में आमजन का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि नए साल पर स्वच्छता का संकल्प लेते हुए शहरवासी अपने घर व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित कचरा पॉइंट अथवा ऑटो टिपर में डालकर जिला प्रशासन का शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने में सहयोग करें।

महिलाओ के लिए बनेंगे पिंक टॉयलेट

इसके उपरान्त उन्होंने करौली कुंड राजाजी के बास में बने सार्वजनिक शौचालय, कबीर कलोनी, गायत्री मंदिर रोड तथा तिलक मार्केट स्थित शौचालयों का निरीक्षण कर मरम्मत व रंग-रोगन कार्य कराकर पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि इन शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई करावे ताकि आसपास के लोगों एवं विशेष रूप से बाजार में आने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

नाले साफ करने के निर्देश

उन्होंने कबीर कॉलोनी स्थित नाले का निरीक्षण कर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे यथाशीघ्र साफ कराने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिये कि शहर के अन्य नालों की भी साफ-सफाई कराए जिससे कचरा एक स्थान पर एकत्रित नहीं रहे। उन्होंने तांगा स्टैंड पर शौचालय निर्माण तथा तांगा स्टैंड पर ही इंटर टाइल्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए की शहर में निरंतर साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सुनिश्चित करें कि कचरा संग्रहण हेतु ऑटो टिपर नियमित रूप से मोहल्लों व बाजारों में जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु आमजन से समझाईश करे, नहीं मानने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें।

वार्ड प्रभारी अधिकारी भी रहें शहर के दौरे पर

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन पर अतुल्य अलवर अभियान के वार्ड प्रभारियों ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, एडीएम शहर बीना महावर एवं यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना ने अपने -अपने वार्ड क्षेत्रें में साफ-सफाई व्यवस्था, कचरा उठाव, ऑटो टिपर तथा स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों आदि का जायजा लिया।उन्होंने आमजन से साफ-सफाई का फीडबैक लेकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने आह्वान भी किया।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top