Madhya Pradesh

मंदसौर : मामला बोरे में बंद मिले शव का, नहीं हो पाई बालिका की शिनाख्त

मंदसौर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भावगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को बोरे में बंद मिले एक बालिका के शव के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल कोई क्लू नहीं लगा है। इसका कारण है कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्ती के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है। आसपास के थाना क्षेत्रों से गुमशुदगी के प्रकरणों को भी देखा जा रहा है। इसके अलावा मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल हत्या का केस दर्ज किया है।

शुक्रवार देर शाम भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मजेसरा ढाबे के पास झाडियोंं में करीब 13 वर्षीय अज्ञात बालिका का संदिग्ध अवस्था में शव बोरे में मिला है। गांव के चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं शिनाख्ती के लिए आस-पास के थाने में जानकारी भेजी गई है। शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार सुबह डाक्टरों की पैनल द्वारा पीएम किया गया।

भावगढ़ पुलिस ने बताया कि चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि ढ़ाबे के पास बोरे में एक संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शव बालिका का था। शनिवार सुबह शव का पीएम कराया गया। यह मामला सनसनीखेज मामलों में से एक है। इसका कारण है कि इस मामले में हत्या ही नहीं, बल्कि दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि अभी पुलिस ने हत्या की धाराओं में ही केस दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top