– रैन बसेरों और अलाव से राहत देने की कोशिश
मीरजापुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को मौसम ने करवट ली और दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ गलन महसूस की गई। 11:30 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आर्द्रता 78% तक पहुंच गई। ठंड के मद्देनजर एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने रैन बसेरों और जलते अलाव का निरीक्षण किया। जिले में सात रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जहां रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नगर पालिका द्वारा 149 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, बीएचयू के नोडल अधिकारी प्रो. रवि शंकर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी। 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि 30 दिसंबर को यह 22 और 11 डिग्री तक पहुंच सकता है।
संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अशोक उपाध्याय ने कहा कि हल्की बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। इससे सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंद लोग रैन बसेरों में जाकर रात गुजारें। ठंड से बचाव के लिए और अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा