Maharashtra

बीड़ सरपंच हत्याकांड मामले के फरार आरोपितों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को मिलेगी दिन में बिजली :देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीड़ जिले में मस्साजोग के संतोष देशमुख की हत्या मामले के फरार आरोपितों की संपत्ति जब्त करने का आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों को दिया। साथ ही बीड़ में बंदूक और रिवाल्वर लहराने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने काे भी पुलिस को निर्देशित किया।

बीती नौ दिसंबर को बीड में सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीकि कराड का नाम आया है और वह अभी तक फरार है। शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में 14 दिसंबर को इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया था। उस समय देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कठोर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक इस हत्याकांड के फरार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे शनिवार को बीड़ जिले में सभी पक्ष के लोगों ने मिलकर राज्य सरकार के विरोध आक्रोश मोर्चा निकाला। यह मोर्चा बीड़ जिले में बाबा साहब आंबेडकर चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया। इस मोर्चे में आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने और धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की गई। साथ मोर्चे में उपस्थित नेताओं ने कहा कि अगर फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो महाराष्ट्र भर में मोर्चे निकाले जाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस को फरार आरोपितों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया। साथ ही बीड़ में कई लोगों की पिस्तौल और बंदूक लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई पाेस्ट की छानबीन कर कठोर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top