कानपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार दम्पती को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौत हो गयी। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौबेपुर के जरारी गांव निवासी श्याम कुमार सैनी अपनी 55 वर्षीय पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ शोभन सरकार मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तभी चौबेपुर के ग्राम बंसठी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला स्कूटी समेत दूसरी तरफ जा गिरी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए महिला को घायल अवस्था में सीएचसी चौबेपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कांत शुक्ला बताया कि मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक फरार हो गया है। वहीं ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap