Uttrakhand

बारिश-बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड, नैनीताल में उमड़े सैलानी

मॉल रोड पर बारिश के बीच चाय की चुस्कियों का आनंद लेते सैलानी।

नैनीताल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीते 24 घंटों से सरोवरनगरी में मौसम बदल गया है। नगर में बीती रात्रि में लगातार तथा दिन में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे नगर में पारा गिर गिया है और भारत मौसम विभाग के अनुसार इस मौसम में पहली बार नगर का अधिकतम तापमान भी इकाई के अंक में 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। ऐसे मौसम में नगर में बड़ी संख्या में सैलानी संभवतया बर्फबारी की उम्मीद में उमड़ आये हैं और बारिश के बीच भी नगर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं। नगर की अधिकांश सड़कों पर भी आज जाम की स्थिति रही। अलबत्ता नगरवासी आज सामान्यतया घरों में ही कैद रहे और अलाव का सहारा लेते देखे गये। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही और वहां भी कर्मचारी हीटरों के आसपास नजर आये।

जिला व मंडल मुख्यालय तथा पर्यटन नगरी होने के बावजूद सरोवरनगरी में दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही और बिजली आती-जाती रही। होटल 80 से 95 फीसद तक फुल बताये गये और नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर के सप्ताह के बीच मंगलवार को होने के बावजूद नगर के अधिकांश होटल भर गये हैं। वहीं नगर के बिजली की लगातार बाधित हो रही आपूर्ति से आशंकित एक होटल व्यवसायी प्रवीण शर्मा ने कहा कि ऐसी स्थिति में होटल व्यवसायी चाह रहे हैं कि 31 दिसंबर को बर्फबारी ना हो। यदि ऐसा होगा तो सैलानियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना कठिन हो जाएगा। गौरतलब है दूसरी ओर नगर के पर्यटन व्यवसायी एवं सैलानी भी नये वर्ष के स्वागत के उत्साह को और बढ़ाने के लिये बर्फबारी की उम्मीद लगा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top