नरसिहंपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को स्व. मणिनागेन्द्र सिंह पटेल की जन्म जयंती सेवा सप्ताह संपन्न हुआ। मंत्री पटेल ने वॉलीबॉल व पेंटिंग प्रतियोगिताओं, ताइक्वांडों और पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, 70 किमी अल्ट्रा मैराथन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रमाण पत्र, शील्ड और राशि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने सेवा सप्ताह की सफलता पर बधाई दी। इस आयोजन के लिए फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जन्म जयंती सप्ताह की विस्तृत जानकारी भी साझा की। यहां शनिवार को 70 किमी अल्ट्रा मैराथन दौड़ बरमान से गोटेगांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सम्पन्न हुई। मंत्री पटेल सहित अन्य अतिथियों ने फूल वर्षा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया। स्व. मणिनागेन्द्र सिंह पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर ठाकुर बाबा मंदिर में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ एवं पुष्पांजलि का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगाँव में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
मंत्री पटेल की विशेष मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में स्व. मणिनागेन्द्र सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, सरदार सिंह पटेल, पंकज चौकसे, जितेन्द्र सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, रक्तदाता और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था। रक्तदान शिविर 115 लोगों ने रक्तदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज जबलपुर में कुल 25 यूनिट, जिला चिकित्सालय विक्टोरिया जबलपुर में कुल 10 यूनिट और जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में कुल 80 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया।
अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं
मंत्री पटेल ने व्हालीबॉल, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं और ताइक्वांडो खिलाड़ी नियति नामदेव को विशेष पुरस्कार दिया गया। पुरुष क्रिकेट का फाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। एमएच क्लब जबलपुर और एसकेएमजी नरसिंहपुर के दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रोत्साहन के लिए अन्य टीमों का भी सम्मान कर उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के पश्चात मणि स्ट्रीट पर 161 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायक महेन्द्र नागेश, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कोच और अन्य नागरिक मौजूद थे। सेवा सप्ताह के दौरान महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा, खेलकूद और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करते हुए समाज के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्व. मणिनागेन्द्र सिंह पटेल की जन्म जयंती सेवा सप्ताह 21 से 28 दिसम्बर तक गोटेगांव में आयोजित की गई। इस दौरान सामाजिक सेवा, खेल, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का अनूठा संगम रहा। सेवा सप्ताह के दौरान 21 दिसंबर को यूनिटी कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 22 दिसंबर को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह, 23 से 24 दिसंबर तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस पर कवि सम्मेलन और 26 दिसंबर को नशामुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समचार/भागीरथ
(Udaipur Kiran) तोमर