Uttrakhand

पर्यटकों के लिए खास इंतजाम, एसएसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा 

यातायात व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी अजय सिंह।

– ड्रंक एंड ड्राइव जैसे यातायात उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नव वर्ष और बर्फबारी के मौसम में मसूरी और चकराता जाने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को खुद सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न डायवर्जन प्वाइंट्स और रूट डायवर्जन प्लान का जायजा लिया और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, विशेष रूप से इस समय जब मसूरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल भारी भीड़ से जूझ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि सड़क पर सही संकेतक और बैरिकेड्स लगाने के साथ-साथ गूगल मैप पर रूट अपडेट्स सुनिश्चित किए जाएं, ताकि पर्यटकों को बिना किसी समस्या के रास्ता मिल सके।

साथ ही उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइव जैसे यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने खुद प्रमुख चौराहों और रूटों का निरीक्षण करते हुए पर्यटकों और आम जनता के लिए प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की।

कुल मिलाकर सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से देहरादून पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इससे पर्यटकों को राहत मिलेगी ही, नववर्ष और बर्फबारी में यात्रियों का अनुभव न केवल सुरक्षित बल्कि आनंदपूर्ण होगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top