झुंझुनू, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों का उपचार सरकार की ओर से फ्री करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में 18 वर्ष तक के बच्चों को 50 लाख रुपये का फ्री इलाज मिलेगा। बीमार को हर महीने पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
झुंझुनू सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि योजना का लाभ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मिलेगा। पात्रता के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना व पिछले तीन साल से प्रदेश में निवासरत होना जरूरी है। बीमारी के लिए सक्षम चिकित्सा अधिकारी की ओर से दुर्लभ बीमारी का प्रमाणन जरूरी है। यह सहायता बीमारी के इलाज के लिए दी जाएगी और अन्य योजनाओं के तहत भी लाभ लिया जा सकेगा। पीड़ित बच्चे के बीमारी से ठीक होने या उसकी मृत्यु होने पर सहायता राशि नहीं दी जाएगी। दुर्लभ बीमारियों का प्रमाणन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एस), जोधपुर और जेके लोन अस्पताल, जयपुर के सक्षम अधिकारी करेंगे।
विभाग ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को जिले में दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को चिह्नित करने और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। दुर्लभ बीमारियों में राष्ट्रीय नीति 2021 में सूचीबद्ध बीमारियां शामिल की जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के इलाज, देखभाल और आवश्यक सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता देने के निर्देश हैं। योजना की मॉनिटरिंग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक करेंगे। किसी भी असामान्य मामले में नियमों की शिथिलता के अधिकार विभाग को दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश