Uttrakhand

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने साहिबजादों के बलिदान को किया नमन, कीर्तन में हुए शामिल

गुरुद्वारा में मत्था टेकते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गढ़ी कैंट डाकरा गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को शिरकत की। मंत्री ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों की वीरता और शहादत को नमन किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों- बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म और सच्चाई के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि इन वीरों की शहादत हमें विपरीत परिस्थितियों में भी धर्म और देशहित में अडिग रहने की प्रेरणा देती है।

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस की स्थापना साहिबजादों के बलिदान को सम्मानित करने के लिए की गई थी। भारत सरकार ने 2022 में यह निर्णय लिया कि हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।

साहिबजादों के नाम पर सड़कों का नामकरण

कैबिनेट मंत्री ने गोविंद घाट से घांघरिया और हेमकुंड साहिब तक के मार्ग का नाम साहिबजादा जोरावर सिंह मार्ग और बिदौरा छेवीं पातशाही गेट से धूमखेड़ा मार्ग को साहिबजादा फतेह सिंह रोड नामित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे साहिबजादों की अमिट विरासत को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गुरुद्वारे में सोलर प्लांट का निर्माण

मंत्री गणेश जोशी ने गुरुद्वारा डाकरा में विधायक निधि से निर्मित 20 किलोवाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण 14 जनवरी को करने की घोषणा की। यह गुरुद्वारा को ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में एक नई उपलब्धि प्रदान करेगा।

इस दौरान गुरुद्वारा प्रधान दलीप सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, सरदार गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top