Assam

जरूरतमंदों को बांटे कंबल

असमः धुबड़ी में गरीबों के बीच कंबल वितरित करते जिला जमीयत उलेमा के पदाधिकारी

धुबड़ी (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिला जमीयत उलेमा की ओर से शनिवार को शहर में जरूरतमंदों और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जमीयत उलेमा ने 500 से अधिक लोगों में कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के अवसर पर अधिवक्ता अबू ताहिर अली बेपारी, धुबड़ी जिला अध्यक्ष नब्बर रहमान, सचिव जैन उद्दीन, समाजसेवी और धुबड़ी जिला जमीयत के सलाहकार शेख मुजीबुर रहमान, महमूदुल इस्लाम और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।—————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top