Uttar Pradesh

हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान

हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान

महाउट के रूप में होने वाली यह पहली बारिश फसलों के लिए है फायदेमंद

हमीरपुर, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शनिवार को मौदहा क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से जहां फसलों को फायदा होता दिख रहा है तो वहीं हल्की बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं और किसानों का इंतजार भी खत्म हो गया है।

क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से फिलहाल इस फसल की सभी जिन्सों को बेहद फायदा होता दिख रहा है जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। बताते चलें कि इस साल सर्दियों में महाउट के रूप में होने वाली यह पहली बारिश है। हालांकि यही बारिश कुछ समय के लिए और होना चाहिए था लेकिन फिर भी फसलों के लिए फायदेमंद है।

गाैरतलब है कि जनपद में किसान पहले खाद की किल्लत से जूझ रहा था जिसके चलते किसी तरह से महंगी खाद लेकर फसलों पर तो डाल दी लेकिन सिंचाई के समय में फाल्टों के नाम पर होने वाली बिजली की आंख मिचौली ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी थी। ऐसे में किसानों को समय से प्राकृतिक बारिश मिलने से किसानों में खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि सिंचाई में लगने वाला पैसा, समय और श्रम तीनों की बचत हो गई है। फिलहाल रबी की फसल की सभी जिन्सों को इस बारिश से फायदा होता दिख रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top