राजगढ़, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयाग कुंभ को पाॅलीथिन मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक थाली और एक थैले का संग्रह किया। संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जुड़े सदस्यों ने शनिवार को बसस्टेण्ड स्थित शिवालय पर संग्रहित सामग्री की पूजा-अर्चना की इसके बाद संग्रहित 10 हजार 151 थाली और थैलों की सामग्री को रवाना किया।
गौरतलब है कि कुंभ को पाॅलीथिन मुक्त बनाने के लिए देशभर में थाली और थैलों का संग्रह किया जा रहा है जिनका कुंभ में मौजूद श्रद्वालुओं को वितरण किया जाएगा ताकि वह भोजन करने एवं अन्य उपयोग के लिए पाॅलीथिन का उपयोग न करते हुए थाली और थैलों का उपयोग करें। इस मौके पर संघ के विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा, विभाग प्रचारक मोहित अग्रवाल, भगवताचार्य सतीश नागर, रुपेश विश्वकर्मा, जिला संघचालक महेश यादव, धर्मेन्द्र पंजानी, सह संघचालक राधेश्याम शर्मा, जिला सह कार्यवाह संतोष शिवहरे, चंद्रकांत त्रिपाठी, योगेश दांगी, कपिल खटाना, जगदीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक