HimachalPradesh

बीबीएन में निर्मित दवाओं के सैंपल मानकों पर फेल

सोलन, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिले के औद्योगिक हब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र में निर्मित दवाओं के सैंपल मानकों के अनुसार जांच में फेल पाए गए हैं जिससे स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बन गया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के 16 और राज्य लैब के 11 दवाओं के सैंपल परीक्षण में असफल रहे हैं।

फेल हुई दवाओं में प्रमुख रूप से हार्ट, बीपी, एंटीबायोटिक, किडनी और एलर्जी से संबंधित दवाएं शामिल हैं, जो आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि इन दवाओं का उत्पादन बीबीएन क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है।

इसके अलावा सोलन जिले के काला अंब और सिरमौर जिले के कुछ उद्योगों की दवाएं भी मानक परीक्षण में विफल रही हैं। इस प्रकार की घटनाएं औद्योगिक क्षेत्र में

राज्य ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने कहा कि फेल हुई दवा कंपनियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित दवा उद्योगों को नोटिस भेज दिए गए हैं और उनके जवाब आने के बाद ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top