गुवाहाटी, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की जालुकबारी पुलिस ने हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जालुकबाड़ी पुलिस ने शनिवार को बताया एसओजी डब्ल्यूजीपीडी और जालुकबारी थाना की एक टीम ने अदाबारी में छापेमारी के बाद जालुकबारी के बाबुल अली नमक व्यक्ति को ड्रग्स की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 16 ग्राम संदिग्ध हेरोइन, नगद 21,420 रुपये, स्कूटी (एएस-01डीजेड-5408) और मोबाइल हैंडसेट जब्त किया गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी