CRIME

लघु सिंचाई विभाग के जेई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

महोबा

महोबा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का रिश्वत लेते हुए वीडियो शनिवार को इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ठेकेदार रिश्वत देने के एवज में जेई से काम कराने की बात कह रहा है। तो वहीं अधिशाषी अभियंता इस मामले को पुराना बताकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए हैं।

एक ओर योगी सरकार सूबे में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है तो वहीं सरकारी कर्मचारी सरकार की नीतियों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। शनिवार को लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। और विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सहायक अभियंता अरविंद कुमार नाहर को 500- 500 रुपये के नोट गिन कर देते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि रिश्वत देने के एवज में काम कराने की बात कह रहा है और जेई साहब हां में हां मिलाते हुए दिए गए रुपयों को अपनी जेब में रखते दिख रहे हैं। तो वहीं लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शुक्ला का कहना है कि वह मामले को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। जबकि उन्होंने वायरल वीडियो को पुराना बताते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top