Haryana

हिसार में मुनीम का काम करने वाले युवक की करंट से मौत

हिसार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सेक्टर 14 में करंट लगने से एक युवक की मौत

हो गई। वह यहां किराए के मकान में रह रहा था। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर

पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि सारंगपुर गांव का रहने वाला सुनील सेक्टर 14 में किराए

के मकान में रहता था। वह सेक्टर 16-17 के ठेकेदार के नीचे मुनीम का काम करता था। शुक्रवार

शाम को समय उसकी बिजली खराब हो गई। इस पर उसने भारत नगर के पंकज को बिजली ठीक करवाने

के लिए बुलाया। सुनील भी इस दौरान बिजली ठीक करते समय सहयोग कर रहा था। उसको अचानक

से करंट लग गया। इसके चलते वह बेसुध हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर

ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सुनील की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। इसके

बाद उसके पिता महेंद्र और अन्य लोग भी नागरिक अस्पताल में पहुंचे। पुलिस मामले की जांच

कर रही है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top