सोनीपत, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सोनीपत में दूसरे दिन रुक रुक
कर हुई वर्षा से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। शनिवार को अल सुबह तेज वर्षा हुई, जिसके बाद
दोपहर 12 बजे तक बुंदाबांदी चलती रही। दोपहर 12 बजे के बाद भी आसमान में काले बादल
छाए रहे और सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए। अल सुबह हुई बरसात से कई जगहों पर जलभराव
की स्थिती बन गई बाद में पानी उतर गया
सोनीपत 40 मिमी, गन्नौर 28 मिमी, गोहाना
19 मिमी, खरखौदा 31 मिमी, खानपुरकलां 22 मिमी, राई 55 मिमी बरसात शनिवार सुबह आठ
बजे रिकार्ड की गई। धूप न निकलने की वजह से मौसम पूरा दिन ठंडा रहा। जिस कारण लोग अपने
घरों में दुबके रहे। धूप न निकलने की वजह से स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहना होगा।
डा. रोहतास भल्ला के अनुसार ऐसे मौसम में ठंडी चीजों के सेवन से बचें और गर्म, ताजा
व संतुलित आहार लें। जिससे सर्दी, जुकाम, बुखार से बचा जा सके।
कृषि विभाग के अनुसार वर्षा से गेहूं
व सरसों की फसल को फायदा रहेगा। यदि आने वाले दिनों में तेज हवाएं और ओलावृष्टि हुई
तो इन फसलों को नुकसान हो सकता है। अभी यह वर्षा किसानों के गेहूं में पानी की बचत
करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना