West Bengal

पटाखा कारखाने में विस्फोट, एक की मौत

पटाखा कारखाने में विस्फोट, एक की मौत

दक्षिण 24 परगना, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बारुईपुर अंतर्गत चंपाहाटी ग्राम पंचायत के हाड़ल गांव के सरदारपाड़ा इलाके में शनिवार अपराह्न एक पटाखा कारोबारी के घर विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट व्यवसायी पिंटू मंडल के घर पर हुआ। इस विस्फोट में पिंटू मंडल का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट के बाद देखते ही देखते घर में आग लग गई।

सूत्रों के मुताबिक, घर में पटाखा बनाए जाने के दौरान विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में पिंटू मंडल, शुभंकरी सरदार व भक्ति सरदार झुलस गये।

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट में एक महिला की मौत हो चुकी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला के मौत को आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top