Bihar

दो दिवसीय प्ले एंड प्लैटर कार्निवल और श्री उत्सव का हुआ समापन

अररिया फोटो:समापन के मौके पर आयोजन समिति के सदस्य और विधायक

अररिया, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज तेरापंथ भवन परिसर में प्ले एंड प्लैटर कार्निवल और श्री उत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तरह-तरह के फूड स्टॉल, गेम स्टॉल तथा विभिन्न प्रकार के शॉपिंग स्टाॅल लगाए गए थे।जहां शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया और खरीददारी की।कार्यक्रम में 40 स्टॉल लगे थे, जिसमें 15 स्टॉल शॉपिंग तथा 10 स्टॉल खाने पीने और 10 स्टॉल गेम्स के थे।

कार्यक्रम की शुरुआत फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर मंचन केसरी एवं मुख्य पार्षद वीणा देवी द्वारा किया गया था।विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने आयोजन के लिए पूरी महिला मंडल एवं कन्या मंडल की टीम को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में आयोजित होते रहने चाहिए।वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि जनता के पास सभी सामान किफायती दामों में उपलब्ध हो सके। दो दिवसीय मेले में प्रवेश निशुल्क था। जिसके कारण काफी संख्या में शहरवासियों ने मेले का लुफ्त उठाया। मेले में लगे हुए झूले एवं गेम्स काउंटर पर सभी ने अपना मनोरंजन किया तथा फूड स्टॉल पर बच्चों एवं बड़ों की भीड़ लगी रही। मेले में फारबिसगंज व सुपौल से आए हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई।

स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद एवं मंत्री मनोज भंसाली ने सफल कार्यक्रम के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता सेठिया एवं कन्या मंडल की संयोजिका हर्षा डागा को बधाई दी।महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सेठिया एवं मंत्री वीणा बैद ,कन्या मंडल प्रभारी विनीता बैगानी इस कार्यक्रम की संयोजिका समता बोथरा ,सुमन चिंडालिया, प्रिया डागा, भाग्यश्री डागा ने कार्यक्रम को महिला समाज के उत्थान व आगे बढ़ाने वाला बताया। व्यवस्था प्रभारी के रूप में सुमन डागा,शैलेश बैद के प्रति सभी ने अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था के लिए फारबिसगंज थाना पुलिस की ओर से सुरक्षा बल की नियुक्ति की गईं थी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top