नवादा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) बिहार के डीजीपी विनय कुमार अपने सिस्टम को सुधारने के लिए लाख कोशिश कर ले,लेकिन नौकरी के चंद दिनों में ही बड़े बनने की ख्वाहिश पाल रखे रजौली थाने में पदस्थापित एक एसआई रौशन कुमार की भ्रष्टाचार का एक ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
लोगों के जुबान पर एक ही चर्चा है कि विनय कुमार हो या कुंदन कृष्णन इन सब को कोई डर नहीं।साहब दोनों हाथ से मलमारी काटने में लगे हुए है और खुद तो पैसा लेते ही हैं।पैसा वसूलने वाले को भी कमीशन देने की बात फोन पर खुलेआम करते सुने जा रहे हैं।हालांकि इस वायरल ऑडियो की रजौली समेत पूरे नवादा में खूब चर्चा हो रही है।जिसमें पैसा वसूलने और आरोपी को छोड़ने की बात हो रही है।आखिर किनके शह पर इतने खुलेआम तरीके से क्षेत्र में पैसा वसूल रहे हैं।हालांकि हम इस वायरल ऑडियो और वीडियो का पुष्टि नहीं करते हैं।यह तो ईमानदारी से जांच करने वाले पदाधिकारी ही बता सकते हैं।
हालांकि यह वायरल वीडियो जिले के एसपी और बिहार के डीजीपी के मोबाइल पर भी भेजा गया है।बताया जाता है कि जो युवक वीडियो में दिख रहा है और जिस एसआई बात कर रहे हैं।वह मशहूर बालू माफिया है और इसी के माध्यम से रजौली थाने के दरोगा चंद दिनों में लाखों रुपया अवैध तरीके से कमा चुके हैं।अब देखना यह है कि जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी इसपर क्या कार्रवाई करते है।क्या भ्रष्ट एसआई पर अधिकारी द्वारा कार्रवाई होटी है या नहीं।
क्या कहते हैं,एसपी
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि मुझे मेरे नंबर पर एसआई रौशन कुमार के बातचीत की ऑडियो और बात कर रहे लड़के का वीडियो मिला है।हम सारी बातों को जांच कर रहे हैं।इसमें सिर्फ एसआई का फोटो दिख रहा है।जिससे साफ नहीं हो रहा है कि सच्चाई क्या है।हालांकि पूरे प्रकरण और ऑडियो वीडियो का जांच किया जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन