औरैया, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दिबियापुर नगर मे स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर चौथे दिन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,प्रज्ञा पुराण कथा व संस्कार महोत्सव में लगभग चार सैकड़ा भक्तजनों ने आहुतियाँ डाली। शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली ने आज गायत्री महायज्ञ में कई संस्कार भी सम्पन्न कराए। टोलीनायक राजेश बाजपेई ने माँ गायत्री की उपासना का महत्व समझाया व शाम को प्रज्ञापुराण कथा का विराम व विशाल दीपयज्ञ कराया।
दीप यज्ञ में अहंकार,ईर्ष्या,द्वेष,लालच और भय जैसी नकारात्मक भावनाओं की आहुति दी गई।
कार्यक्रम संयोजक व जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि आज चौथे दिन 55 दीक्षा संस्कार व देव स्थापना,3 विद्यारम्भ संस्कार,2 पुंसवन संस्कार व 1 जन्मदिवसोत्सव संस्कार सम्पन्न कराए गए। दीपयज्ञ में महिलाएं दीपक अपने घर से बनाकर लायी थी।कल अंतिम दिवस में सुबह महापूर्णाहूति और फिर भंडारा कार्यक्रम है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र,सुनीता तोमर,सुरेश चंद्र मिश्रा,प्रदीप अवस्थी,विपिन गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,जगत नारायन शर्मा,प्रियंका गुप्ता,अजय पैराडाइस,डॉ अनिल कुमार सिंह,मोनिका गुप्ता,प्रीती यादव,पूनम मिश्रा,हरिश्चन्द्र यादव,पंकज श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) कुमार