कामरूप (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रंगिया में पति की हत्या की आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रंगिया के पीतांबर हाट बजाली में यह वीभत्स हत्या हुई। महिला ने कथित तौर पर बेटे और प्रेमी की सहायता से पति की कथित जान ले ली।
आरोपित पत्नी की पहचान सेमिमा अख्तर तथा मृतक पति की पहचान बदीर अली के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पत्नी ने पति की हत्या कर उसे एक अलग रूप देने की कोशिश की।
व्यक्ति की मौत की खबर पाकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक की गर्दन पर स्पष्ट चोट के निशान थे। स्थानीय लोग उत्तेजित हो गए। पुलिस और मजिस्ट्रेट की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
आरोपित महिला सेमिमा अख्तर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आक्रोशित स्थानीय लोग घटना की उचित जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश