सहारनपुर, 28 दिसम्बर, (Udaipur Kiran) । जनपद सहारनपुर के ब्लाॅक बलियाखेड़ी के गांव सीडकी में UPDASP द्वारा वित्तपोषित सहारनपुर एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया।
सभा को संबोधित करते हुवे UPDASP के जिला परियोजना समन्वयक डॉ. कर्मवीर यादव ने कहा कि जब तक किसान अपने उत्पादों को प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर उसे स्वयं बाजार में नहीं बेचेगा, तब तक उसे अपने उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिलेगा एवं उसकी आर्थिक उन्नति नहीं होगी। उन्होंने किसानों को सहारनपुर एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़कर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग भी किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है इसलिए किसानों को जागरूक होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। किसान FPO से जुड़कर कस्टम हायरिंग सेंटर, बीज संयंत्र केंद्र आदि का लाभ उठा सकते हैं।
जिला उद्यान अधिकारी गमपाल द्वारा बताया गया कि किसान उद्यान विभाग से जुड़कर सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ इंटिको टेक्निकल सीबीबीओ से आये जिला कॉर्डिनेटर सतीश कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी भी सहारनपुर एग्रो की उन्नति के लिए प्रयासरत है।कंपनी के सीईओ रविकान्त त्यागी द्वारा बताया गया कि गतवर्ष तक कंपनी के 310 किसान शेयरधारक बन चुके हैं। कंपनी द्वारा विभन्न उत्पाद जैसे मोटे अनाज के आटे, आम की चटनी, देशी घी, ड्राई फ्रूट्स चटनी, विभिन प्रकार का गुड़ एवं शक्कर आदि उत्पाद किसानों द्वारा तैयार कर उन्हें बाजार में उचित मूल्य पर बेचा जा रहा है। कंपनी निदेशक नवीन ने कहा कि कंपनी अगले वर्ष तक 700 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखते हुए जल्द ही अपनी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाने जा रही है।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक मोहन त्यागी, नितिन कुमार, गौरव कुमार एवं शेयरधारक ओमप्रकाश त्यागी, अनिल, मुनेश, मनोज, मदन, सोनू, अंकित, नितिन, पंकज, शानू व मुकेश आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI