Uttar Pradesh

नववर्ष पर मंदिरों में अश्लीलता का प्रदर्शन रोकने की मुख्यमंत्री से मांग

—धार्मिक स्थलों को कपल प्वाइंट बनाने से रोकने के लिए हिन्दूवादी संगठन तैयार

वाराणसी,28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आंग्ल नववर्ष पर मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर अश्लीलता का प्रदर्शन करने वाले प्रेमी जोड़ों की निगरानी के लिए हिन्दूवादी संगठनों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वाराणसी पुलिस कमिश्नर से भी इसे रोकने के लिए मांग की है। रोशन पांडेय ने शनिवार को बताया कि संगठन के कार्यकर्ता भी नए साल पर सक्रिय रहेंगे। उन्होंने प्रेमी जोड़ों को चेताया कि धार्मिक स्थानों पर और मंदिर परिसर में अश्लीलता का प्रदर्शन न करें। उन्होंने कहा कि नए साल के उपलक्ष्य में हमारे धार्मिक स्थलों, मंदिरों एवं गंगा घाटों पर अश्लीलता और फूहड़ता का प्रदर्शन ​कुछ लोग करते हैं। कुछ लोग शराब पीकर पवित्र धार्मिक स्थलों के धार्मिक मर्यादा को तोड़ते हुए कपल प्वाइंट, चुंबन प्वाइंट बना देते हैं, जिससे अन्य श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत होती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाराणसी प्रशासन से हम मांग करते हैं कि धार्मिक स्थलों को कपल प्वाइंट बनने से रोकना चाहिए, अन्यथा राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ऐसे युवक युवतियों पर कार्रवाई करेगी जो हमारी आस्था से खिलवाड़ करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top