गाजियाबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में शुक्रवार की देर रात आरडीसी में एक रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर तीन युवकों ने एक कर ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तीनाें को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही।
एसीपी (कविनगर) अभिषेक श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात आरडीसी में कृष्णम रेस्टोरेंट के बाहर कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद कि तीन युवकों ने कार चालक काे बुरी तरह से पीटा। पिटने का यह वीडियाे भी सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है। हमलावरों के साथ मौके पर मौजूद एक महिला की आवाज भी वीडियो में कैद हुई है, जो हमलावरों से चालक को छोड़ देने की गुहार लगा रही है, लेकिन हमलावर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और रात में ही तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कार चालक पर लाठी डंडों और लात-घूंसों से हमला करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों में आयुष त्यागी निवासी रामबाग काॅलोनी,गोविंदपुरम, हर्ष शर्मा उर्फ नितीश शर्मा निवासी आई ब्लॉक गोविंदपुरम तथा अभिषेक रस्तोगी निवासी घोंडा काॅलोनी, दिल्ली हैं। तीनों काे आरडीसी से गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली