West Bengal

शनिवार और रविवार को हावड़ा सेक्शन में कई लोकल ट्रेनें रद्द

Train

हावड़ा, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे ने हावड़ा डिवीजन के हरिपाल और नालिकुल स्टेशनों पर पुल के काम होने के कारण कई लोकल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि 28 दिसंबर शनिवार और 29 दिसंबर रविवार को उस लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा बाधित रहेगी।

शनिवार 28 दिसंबर को तारकेश्वर से ट्रेन नंबर 37352, 37354 और हावड़ा से ट्रेन नंबर 37349, 37351 रद्द रहेंगी। रविवार 29 दिसंबर को तारकेश्वर से ट्रेन नंबर 37312, 37314, 37316, 37318, 37320, 37322, 37412, 31416, गोघाट से ट्रेन नंबर 37372, आरामबाग से ट्रेन नंबर 37360, हरिपाल से ट्रेन नंबर 37308, सिंगूर से ट्रेन नंबर 37304, हावड़ा से ट्रेन नंबर 37371, 37309, 37311, 37313, 37315, 37319, 37359, 37303, 37307, शेवड़ाफूली से ट्रेन नंबर 37411, 37415 रद्द करने की घोषणा की गई है। साथ ही 37373 हावड़ा-गोघाट लोकल रविवार 29 दिसंबर को तारकेश्वर से चलेगी। हावड़ा-तारकेश्वर रूट पर ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top