West Bengal

वाम बोर्ड के कारण सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या- मेयर गौतम देव   

वाम बोर्ड के कारण सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या- मेयर गौतम देव

सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी में पेयजल संकट के लिए पूर्व वाम बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार को ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों से आये कई लोगों ने मेयर से पेयजल संकट की शिकायत की। जिस पर मेयर ने कहा कि लंबे समय से फुलबाड़ी के पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट की गाद (गंदगी) की सफाई नहीं हुई है। वहां गाद जमा होने से जल धारण क्षमता कम हो गई है। इसलिए एक समय पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बंद कर दी गई है और गाद हटाने का काम जारी है।

उन्होंने आगे कहा कि हमें बोर्ड में सिर्फ ढाई-तीन साल ही हुए हैं। पिछले वाम बोर्ड ने इन तालाबों से गाद निकालने की दिशा में कोई पहल नहीं की। इसका परिणाम हमें भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, उम्मीद है कि 30 दिसंबर तक पेयजल आपूर्ति सेवा सामान्य हो जायेगी।

दूसरी ओर, विपक्षी खेमे का आरोप है कि वर्तमान बोर्ड शहर के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रहा है। जिस वजह से अब जिम्मेदारी से बचने के लिए पूर्व बोर्ड पर आरोप लगा रहे है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top