– बचाव में पुलिस टीम ने की फायरिंग, तीन आराेपित गिरफ्तार
वडोदरा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वडोदरा के दरजीपुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह शराब की बड़ी डिलीवरी देते वक्त स्टेट मॉनिटरिंग सेल (एसएमसी) की पुलिस ने छापेमारी की। माैके
पर माैजूद आराेपिताें ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और तीन बूटलेगरों (अवैध धंधाें में लिप्त आराेपित) काे पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई
में पुलिस टीम को 22 लाख रुपये की शराब पकड़ने में सफलता मिली है।
एसएमसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक सूचना मिली थी कि वडोदरा शहर के वडोदरा-मुंबई हाइवे के पास दरजीपुरा ब्रिज के सामने वी ट्रांस कंपनी के गोदाम के पास खुली पार्किंग में बड़े कंटेनर से छोटी गाड़ियों में शराब उतारी जा रहा है। कंटेनर बूटलेगर झुबेर शफीक मेमन का बताया गया था। सूचना के आधार पर एसएमसी पुलिस टीम ने सुबह 4 से 5 बजे के बीच छापेमारी की। इस दौरान आरोपित बूटलेगरों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। बचाव में टीम ने बूटलेगर के कंटेनर पर दो राउण्ड फायरिंग की।
फायरिंग के बीच बूटलेगर झुबेर शफीक मेमन समेत आठ आरोपित मौके से फरार हो गए। जबकि तीन आरोपितों रोज याकूब दिवान, अल्ताफहुसैन दिवान, रतनसिंग सोढा को पुलिस ने पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में एक कार, कंटेनर और 22 लाख रुपये की शराब समेत कुल 60 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है। एसएमसी ने पकड़े गए आरोपितों समेत शराब व वाहन हरणी थाने को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय