Bihar

पटना में आंदोलनरत बीपीएससी अभ्यर्थियों से प्रशासन ने की मुलाकात, मांगा प्रतिनिधिमंडल का नाम

– मुख्यमंत्री से हो सकती है मुलाकात पटना, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों से शुक्रवार रात पटना प्रशासन की टीम ने धरना स्थल पर मुलाकात की। प्रशासनिक टीम में शामिल एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अनु ने अभ्यर्थियों से बातचीत की और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करने को कहा। आज इन छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की मुलाकात की संभावना है।

अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में एसडीपीओ डॉ. अनु ने बताया कि हमने इनके प्रतिनिधिमंडल का नाम मांगा है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने हमें भरोसा दिया है कि प्रतिनिधिमंडल का नाम जल्द से जल्द दे देंगे। अनु ने बताया कि हमारी तरफ से पूरा प्रयास होगा कि ये लोग जिनसे मिलना चाहते हैं उनसे इनको मिलवाया जाए।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को कई शिक्षकों का समर्थन भी मिल रहा है। इस परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में कदाचार और अनियमितताओं की सूचना है। इसके साथ परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी को आधार बताते हुए उन्होंने पूरी परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम करवाने की मांग किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top