इंफाल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल ईस्ट के सनासाबी और थम्नापोकपी में कुकी उग्रवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की कड़ी निंदा की है। इस हमले में आम नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे कायराना और निंदनीय हमला बताया, जो शांति और सद्भाव पर प्रहार है।
घटना के बाद प्रभावित इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। सरकार ने नागरिकों से शांति और एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हालात से निपटने के लिए केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस के बीच उचित समन्वय और समझ आवश्यक है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश