इंफाल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, वन विभाग और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने चुराचांदपुर जिले के टी. ल्हांगहोइमोल क्षेत्र में अफीम की फसल नष्ट की। शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में कुल सात एकड़ क्षेत्र में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया।
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है और खेती करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नशीले पदार्थों की तस्करी और उत्पादन पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश