नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में आज सुबह नमकीन निर्माता कंपनी की एक फैक्टरी में आग लग गई। आग के दौरान फैक्टरी में ब्लास्ट भी हुआ। हादसे में फैक्टरी के चार कर्मचारी झुलस गए।सूचना पाकर पहुंचे पुलिस और दमकलकर्मियों ने चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 8ः16 बजे नंगली सकरावती औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट रोड नजफगढ़ की एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस बीच 12 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस ने बताया कि झुलसे चार कर्मचारियों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी