Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करती मण्डलायुक्त

-मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ली कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी

गाजियाबाद, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गाजियाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र मण्डलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को लेकर जनपद में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव को कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने इस मौके पर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।

इसके बाद मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में चल रहे निमार्ण कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने सुरक्षा, स्वच्छता और रूट चार्ट से सम्बंधित आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगरायुक्त विक्रमादित्य​ सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह सहित आरआरटीएस के अधिकारीगण व विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top