जालौन, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। यहां पर पीड़ित ने बताया कि बेटे के साथ कंपनी में काम करने वाला युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युगल की तलाश शुरू कर दी है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी गांव में ही शिक्षा प्राप्त करती है। उनका बेटा हरियाणा में रहकर एक कंपनी में काम करता है। कंपनी में ही कार्यरत एक अन्य युवक शिवा से उसकी दोस्ती हो गई। जिसके बाद शिवा का घर भी आना जाना हो गया। इसी दौरान शिवा ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बीती 22 दिसंबर को उनकी बेटी गांव में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। वहीं से शिवा उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा