Uttar Pradesh

ग्राम समाज की जमीन पर शव दफनाने का विवाद

ग्राम समाज की जमीन पर शव दफनाने का विवाद

– आठ घंटे की पंचायत के बाद कब्रिस्तान में दफनाया गया शव

मीरजापुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मदारपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर शव दफनाने को लेकर तनाव पैदा हो गया। 22 वर्षीय मुस्लिम युवक सद्दाम के शव को दफनाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

घटना की सूचना पर चुनार के उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, नायब तहसीलदार गरिमा यादव और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए करीब आठ घंटे तक पंचायत चली। अंततः मुस्लिम पक्ष ने शव को कुदारन गांव के कब्रिस्तान में दफनाने पर सहमति जताई।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर शव दफनाने की कोशिश की जा रही थी, वहां हिंदू पक्ष का एक छोटा हनुमान मंदिर और पूजा स्थल भी है। इससे पहले भी इस जमीन पर शव दफनाने को लेकर विवाद हुआ था।

प्रशासन ने विवाद को सुलझाने के लिए पहले जमीन की माप कराई थी और कब्रिस्तान के लिए दो बिस्वा जमीन देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सहमति न बन पाने से मामला अटका रहा। शुक्रवार को पंचायत के बाद प्रशासन की निगरानी में शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top