प्रयागराज, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । तीर्थराज प्रयाग में जनवरी से लगने वाला महाकुम्भ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक जन समागम का पर्व है। यूनेस्को ने इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। जिसे सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कुल 14,100 होमगार्ड्स की स्वीकृति उप्र शासन, होमगार्ड्स मुख्यालय द्वारा की गयी है।
शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक, कमाण्डेंट जनरल होमगार्ड्स उप्र विजय कुमार मौर्य ने मेला क्षेत्र के सेक्टर दाे में बने होमगार्ड्स कार्यालय का शुभारम्भ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया। तत्पश्चात् उन्होंने सम्पूर्ण कार्यालय का निरीक्षण किया। पुलिस महानिदेशक, कमाण्डेंट जनरल ने कुम्भ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए नामित वैतनिक कार्मिकों की बैठक कार्यालय सभागार में की। बैठक में उन्होंने इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को सम्पादित करने के लिए दिशा निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होंने जल पुलिस में तैनात कार्मिकों को भी महाकुम्भ मेला को पूरी सहजता, उत्साह, लगन, ईमानदारी, अनुशासन में रह कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
अमित कुमार पाण्डेय, मेलाधिकारी, कुम्भ होमगार्ड्स प्रयागराज ने बताया कि समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक ने इस पावन पर्व को मुख्यमंत्री, उप्र शासन के विजन अनुसार भव्य, दिव्य, स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी कार्मिकों का उत्साहवर्धन भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र