महोबा, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण पुलिस लाइन में किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने फिजिकल के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेख जांच के साथ शारीरिक माप दण्ड हो रहा है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में चल रहे फिजिकल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेखों की जांच का काम 16 जनवरी तक चलेगा। जिसमें 1131 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना है । शिफ्टवार वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। बीते दिन 50 महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि जांच प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के अलावा अन्य किसी के जाने पर रोक लगाई गई है। मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की टीम के द्वारा जांच की जा रही है, अभिलेख की जांच के लिए चार टीमों को लगाया गया है जहां अभिलेख की जांच के बाद वजन, ऊंचाई और लंबाई की माप की जा रही है। इस मौके पर सीओ सिटी दीपक दुबे, निरीक्षक विनोद कुमार, सुनील कुमार यादव, आदि मौजूद रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी