Uttar Pradesh

गैंगस्टर एक्ट के तहत 109 करोड़ की चल अचल संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर एक्ट के तहत 109 करोड़ की चल अचल संपत्ति कुर्क

आठ कुख्यात क्रिमिनल्स के शस्त्र लाइसेंस निरस्तहमीरपुर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने साल भर में की बड़ी कार्रवाई है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री के विजन के तहत इस वर्ष जिले भर में गैंगस्टर एक्ट के तहत 109 करोड़ की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने शुक्रवार को बताया कि जिले में एक साल में गैंगस्टर एक्ट के तहत 109 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में 44 लोगों को गुंडा एक्ट की कार्रवाई के तहत जिला बदर किया गया। आठ कुख्यात क्रिमिनल्स के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए है। मुख्यमंत्री के विजन के तहत जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही। आगे भी प्रशासन के द्वारा ऐसी कार्रवाई की जाती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top