-8 मार्च 2025 को होगा मिशन शक्ति मेला और सम्मान समारोह का आयोजन
लखनऊ, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, मीना मंच और पॉवर एंजिल्स के सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल शिक्षा के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों और केजीबीवी में 448.89 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर 2 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं, मिशन शक्ति मेलों और विविध गतिविधियों पर खर्च किया जाएगा।
बता दें कि योगी सरकार के महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के प्रयासों को और मजबूती देने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच और पॉवर एंजल्स के सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियानों से जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देने से मीना मंच और पॉवर एंजल्स जैसे कार्यक्रमों के सफल संचालन में निरंतरता बनी रहेगी और बेहतर वातावरण सुनिश्चित होगा। महिला पुलिस सहायता केंद्र और महिला हेल्पलाइन नंबर जैसे कार्यक्रमों ने महिला सुरक्षा को नई दिशा दी है। इन पहलों के माध्यम से बालिकाओं को सुरक्षा और अधिकारों के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे उनका आत्मविश्वास और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
प्रत्येक ब्लॉक में सुगमकर्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ता कार्यशाला का आयोजन होगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 28 दिसम्बर 2024 से जनवरी 2025 के बीच ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ता कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य पॉवर एंजल और मीना मंच के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है।
8 मार्च को मिशन शक्ति मेला एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन
8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस अवसर पर प्रत्येक जनपद में मिशन शक्ति मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा सुधार और डिजिटल शिक्षा की दिशा में योगी सरकार ने उठाया कदम: संदीप सिंह
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि सरकार का यह कदम शिक्षा सुधार और डिजिटल शिक्षा के प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण है। पॉवर एंजल्स द्वारा बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा देने की पहल योगी सरकार की शिक्षा नीति से मेल खाती है, जो बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में मदद करेगी। कार्यक्रम की निगरानी गूगल फॉर्म और व्हाट्सएप के माध्यम से की जाएगी और प्रगति रिपोर्ट अपडेट की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय द्वारा साप्ताहिक गतिविधियों की जानकारी अद्यतन की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन