Jharkhand

नशे में धूत बाईक सवार ने सड़क किनारे बैठी दो महिला को रौंदा, एक की मौत

दुर्घटनागस्त वाहन

दुमका, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क दुर्घटना में जहा एक महिला की मौत हो गई। वहीं करीब 18 से अधिक लोग घायल हो गये।

घटना जिले के दिग्घी विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र के गोलपुर-श्रीअमड़ा मुख्य पथ पर शुक्रवार काे घटी। दुर्घटना में घायल महिला कैराबनी गांव निवासी पहाड़िया महिला देहरीन (70) की इलाज के दौरान फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। वहीं घायल महिला का नाम फुलमुनि किस्कू बताया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननकु कुरूवा गांव निवासी बिक्रम खैरा अपने दो अन्य साथियों के साथ नशे में धूत होकर तेजी और लापरवाही से बाईक चलाते श्रीअमड़ा की ओर जा रहा था। तभी चांदोपानी गांव के समीप सड़क किनारे बैठी महिला को रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें बाईक सवार युवकों को भी गंभीर चोट आयी। सूचना पर दिग्घी ओपी पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई।

दूसरी घटना दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर नकटी गांव के समीप घटी। जहां अज्ञात पिकअप वैन के चपेट में आने से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाईक सवार काठीकुंड के प्रदान संस्था में काम करता था। सूचना पर पुलिस गंभीर अवस्था में फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।

वहीं दूसरी ओर दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारों गांव के समीप शुक्रवार को पुष्पांजलि बस और हाईवा से टक्कर होने से लगभग 17 सवार घायल हो गये। जानकारी के अनुसार पुष्पांजलि बस दुमका से हंसडीहा की ओर जा रही थी। वही दूसरी ओर से हाईवा ट्रक जो हंसडीहा से दुमका की ओर जा रही थी। ओवरटेक करने के क्रम में भंडारो गांव के समीप पुष्पांजलि बस और हाईवा का जबरदस्त टक्कर हो गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुष्पांजलि बस के आगे केबिन के फरकच्चे उड़ गए। पुष्पांजलि बस में बैठे लगभग 17 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गाड़ी में टक्कर होते ही पीछे से आ रही हाईवा ट्रक अपना नियंत्रण खो आगे हाईवे को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। बस चालक की सूझबूझ के कारण ही बहुत से यात्रियों की जान भी बच सकी। चुकी जब बस ड्राइवर ने सामने से आ रही ट्रक को अचानक देखा तो बस को सड़क किनारे गड्ढे में घुसा दिया। जिससे बहुत से यात्रियों की जान बची। साथ एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र होकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा। सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top