हरिद्वार, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन नामांकन पत्र तो खरीदे गए, लेकिन नामांकन पत्र जमा किसी ने नहीं कराया। सूचना अधिकारी अहमद नदीम के अनुसार आज पहले दिन हरिद्वार नगर निगम के पार्षद पद के लिए सात लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन खरीदे गए। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है।
सूचना अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन कार्य चलेगा। 31 दिसंबर से एक जनवरी तक 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच आदि का कार्य होगा। नामांकन वापसी का काम दाे जनवरी को शाम चार बजे तक किया जा सकेगा।
हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 192923 है। इनमें से 91065 महिलाएं और 1017 90 पुरुष मतदाता हैं। शिवालिक नगर पालिका परिषद में कुल मतदाताओं की संख्या 38188 है। इसमें से 18273 महिलाएं और 19903 पुरुष मतदाता हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला